किसान जवान दलित मुस्लिम देश को अखंड भारत बनाने का दिल मे जज़्बा रखते हैं, बाबा साहब के संविधान को किसी भी कीमत पर मिटने नहीं देंगे, चंद्रशेखर आजाद सांसद नगीना

किसान जवान दलित मुस्लिम देश को अखंड भारत बनाने का दिल मे जज़्बा रखते हैं, बाबा साहब के संविधान को किसी भी कीमत पर मिटने नहीं देंगे, चंद्रशेखर आजाद सांसद
Tahalka1news
वक़्फ़ बिल को हमारे हिन्दू भाई ही रोकेंगे, मौलाना तौकीर रजा
रुड़की । आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा कि देश की सीमाओं पर अगर कोई भी दुश्मन बुरी नज़र डालेगा तो सबसे पहले दलित,मुस्लिम और पिछड़े समाज के लोग अपना खून देंगे जैसे जंगे आज़ादी में दिया था।गांव संघीपुर खादर में भारतीय किसान यूनियन संग्राम की ओर से किसान सद्भावना सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद चन्द्र शेखर ने कहा कि हमारे देश की सेनाओं ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।सद्भवना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद आज़ाद ने कहा कि किसान ,जवान , दलित मुस्लिम अब इस देश को अखंड भारत बनाने का दिल मे जज़्बा रखते हैं अगर उनको मौका मिले ये करके दिखा देंगे।उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ अबेडकर ने जो सविधान की ताकत हमे दी है उसको मिटने नही देंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे जिस जनता ने संसद में भेजा है उनकी आवाज़ को कभी दबने नही दूंगा और ज़ुल्म व अत्यचार के खिलाफ अपनी ताकत के साथ मुकाबला करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आल इंडिया सद्भवना कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख आध्यात्मिक नेता मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज मुल्क को सबसे अधिक भाईचारे, एकता और मोहब्बत की ज़रूरत है ।उन्होंने कहा कि आज जो वक़्फ़ बिल सरकार लायी है उसे मुस्लिम समाज से अधिक हिन्दू भाई रुकवाने के प्रयास कर रहे हैं ये ही हमारी एकता का एक नमूना है।
मौलाना रज़ा ने पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में बेगुनाह लागो की हत्या को इस्लाम विरोधी और इंसानियत विरोधी है।जिसका जवाब हमारी सेना ने दिया ।पहली बार देश व कश्मीर की जनता ने जो एकता की मिसाल कायम की वह ऐतिहासिक है।
उन्होंने कहा कि देश की सेनाओं के पराक्रम का सरकार राजनीति करण कर रही जो दुख का विषय है।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने अपनी कविता के माध्यम से भारत की सेनाओं के शौर्ये की सराहना पेश करते हुए कहा रक्षा ने सरहदो की लगे है जो सुबह शाम,उन सेनिको को करता है हिन्दोस्ता सलाम ।
इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ बृजपाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ खान, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ,मौलाना मुफ़्ती रईस अहमद ,हाजी शमीम साबरी,मौलाना कुर्बान ,हकीम अब्दुल अज़ीज़, रोबिन गौतम, चैयरमेन परवेज़, शिव कुमार, संजीव आदि ने विचार व्यक्त किये।