कलियर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध नाजायज चाकू के संग किया गिरफ्तार

पिरान कलियर । थाना पुलिस ने क्षेत्र में संघधित व्यक्तियो के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान के तहत पीर गैब अली शाह दरगाह के पास से एक युवक को आवेध नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है की पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रुडकी के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पिरान कलियर के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा कलियर क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग अभियान के तहत नये पुल दोनों नहरों के बीच पीर गैब साहब दरगाह के पास से साहिल उर्फ दानिश पुत्र स्व0 खुर्शीद पठान निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 4/25 आयुध अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी कॉन्स्टेबल रविन्द्र बालियान, राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।