September 21, 2025 05:30:54 am

भारापुर के उपप्रधान अलीशेर ने महामहिम राष्ट्रपति को लिखा पत्र,सख्त कार्रवाई हो यतिनरसिंहानंद के खिलाफ

Loading

भारापुर के उपप्रधान अलीशेर ने महामहिम राष्ट्रपति को लिखा पत्र,सख्त कार्रवाई हो यतिनरसिंहानंद के खिलाफ

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । भारापुर के उप प्रधान अलीशेर ने मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों के साथ ज़िलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर उनको महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन दिया। वही क्षेत्र के लोगो ने कहा कि देश में सभी धर्मो के व्यक्ति अमन शांति भाईचारे के साथ रहते है। लेकिन कुछ लोगो को देश मैं भाई चारा पसंद नहीं है जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को आहात करने के उद्देस्य से मुस्लिमो की आस्थाओ के प्रति हमारे नबी नबी की शान में अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। ज्ञापन में पैगंबर मोहम्मद साहब (स० अ० व०) पर यतिनरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई कि मांग की। और उप प्रधान अलीशेर ने आग्रह किया कि ऐसे मामलों को लेकर देश में कड़े और सख़्त क़ानून बनाए जाएं। वही उन्होने कहा कि यतिनरसिंहानंद सरस्वती और उसके शिष्यों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कानूनी कार्यवाही कीजाए। वही एसएसपी हरिद्वार को भी एक शिकायती पत्र देकर यतिनरसिंहानंद सरस्वती के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने और इसको मिली हुई ज़मानत को खारिज करके दोबारा जेल में डालने की मांग की। इस मौके पर अलीशेर, राशिद, समद, तबरेज आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे