सफलता::90 लाख की स्मेक सहित खादर क्षेत्र के नशा तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
![]()
सफलता::90 लाख की स्मेक सहित खादर क्षेत्र के नशा तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । कोतवाली रुड़की पुलिस व एएनटीएफ व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 317 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रुपए बताई जा रही है आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है तीनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
टीम निरीक्षक नीरज चौधरी ने बताया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री मिशन 2025 अभियान के तहत मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसी के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया हुआ है इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश बरेली से काफी मात्रा में अवैध स्मेक की रुड़की में डील होने जा रही है।सूचना के आधार पर रुड़की पुलिस व एसटीएफ व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुड़की बस अड्डे के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मेक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रहीश अहमद (51 वर्ष बडियां तिलियापुर,थाना सीबी गंज, बरेली, उत्तर प्रदेश (पैडलर) और एजाज उर्फ आजाद 20 वर्ष ग्राम लादपुर खुर्द,थाना लक्सर,जिला हरिद्वार एवम शहजाद 35 वर्ष ग्राम लादपुर खुर्द,थाना लक्सर,जिला हरिद्वार बताया है उन्होंने बताया है कि बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मेक लाकर रुड़की के क्षेत्र में है महंगे दामों में बेचते हैं।गिरफ्तार तीनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में निरीक्षक नीरज चौधरी एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह नेगी एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह कोतवाली रूडकी हरिद्वार, हेड कांस्टेबल मनमोहन एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र पुरी एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, हेड कांस्टेबल सुधीर केसला एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, कॉन्स्टेबल आमिर एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, कांस्टेबल रामचन्द्र एएनटीएफ/एसटीएफ देहरादून, कॉन्स्टेबल रंगमोहन कोतवाली रूडकी,कॉन्स्टेबल अनिल चौहान कोतवाली रूडकी आदि सामिल रहे।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र