July 9, 2025 09:08:41 pm

नवनियुक्त कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने कराई क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटरो की परेड, दिये सख्त दिशानिर्देश

Loading

कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने कराई क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटरो की परेड,दिये सख्त दिशानिर्देश 

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने कार्यभार संभालते ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटरो की परेड कराई इसके साथ ही थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ की थाना क्षेत्र के 27 ग्राम प्रहरियों की बैठक ली और उन्हें क्षेत्र मे सक्रियता के साथ कार्ये करने हेतु निर्देशित करते हुए मुस्तादी से कार्य करने की हिदायत दी। और क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई और उनके द्वारा वर्तमान मे कियें जा रहें कार्यों की जानकारी जुताई।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित करतें हुए कहां कि वर्तमान मे पड़ रही कडाके की ठंड और घने कोहरे के बढतें प्रकोप से रात्रि मे अधिक अधेरा छाया रहता है और ऐसे मे अपराधिक गतिविधियों के बढने की अधिक सम्भवना रहती है।इस लिए ग्राम प्रहरी रात्रि मे अपनी डियूटी के प्रति सतर्कता बरतें और गांव की गली मोहल्लों मे गस्त करते रहें।उन्होंने ने कहां कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी अपने-अपनें क्षेत्र की गतिविधियों को भापते रहें और क्षेत्र मे चल रहें जमीनी विवाद,गोकशी,मादक पदार्थों की तस्करी व झगडे आदि की सूचनाओ से त्वरित पुलिस को अवगत करायें जाना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहां कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई है और जिस गांव मे मिश्रित आबादी है,जहां पर जातीय धर्म के नाम पर साप्रदायिक विवाद होतें रहते है तो ग्राम प्रहरी ऐसे विवादों पर नजर रखें और कही पर इस तरह का महौल बन रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे।कहां कि क्षेत्र मे डियूटी के प्रति ग्राम प्रहरियों मे लापरवाही पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।परंतु लाभप्रद सूचना देने पर ग्राम प्रहरीयों को उच्चाधिकारीगण से सम्मानित कराया जाएगा।

इसके साथ ही ज्यादा ठंड को देखते हुए ग्राम प्रहरियों को गर्म टोपे भी वितरित कियें। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर उनकी परेड़ कराई गई और उनके द्वारा वर्तमान मे कियें जा रहें कार्यों के सम्बंध मे जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी गई। सभी हिस्ट्रीशीटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यति उनकी किसी अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्तता पाई जाती है तो उसकें विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रति महीने सभी हिस्ट्रीशीटर थाने पर आकर उनकें द्वारा कियें जा रहें कार्यों की प्राथमिकी रजिस्टर मे दर्ज कराई जाए।कहा कि जो हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र मे शांत रहकर अपना जीवन यापन कर रहें है और जिसकी मृत्यु हो चुकी है। तो उनकी हिस्ट्री शीट को बंद कराने के लिए रिपोर्ट आगे प्रेषित की जाएगी।

प्रमुख खबरे