December 10, 2025 11:22:10 pm

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज

Loading

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज

tahalka1news

हरिद्वार । माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के निर्देशों के क्रम में, उत्तराखंड में अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग ने आज (10 दिसंबर 2025) एक संयुक्त और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार, सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कुल 12 मेडिकल स्टोर्स को अनियमितताओं के चलते सील कर दिया गया।

अभियान का विवरण:

सुबह शुरू हुए इस औचक निरीक्षण अभियान के दौरान रावली महदूद क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों और अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे लोगों में भारी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम को देखते ही कई संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिन दुकानों को सीज किया गया है, उनमें से कई बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थीं, जबकि कुछ में दवाइयों के स्टॉक और दस्तावेजीकरण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। मौके पर हुई कार्रवाई में ‘उत्तम मेडिकल स्टोर्स’ (Uttam Medical Stores) सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर गहन जांच की गई। ड्रग विभाग द्वारा उत्तम मेडिकल स्टोर्स के दवाइयों के स्टॉक को जब्त कर लिया गया है और नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ने बताया, “यह कार्रवाई मुख्यमंत्री महोदय के सख्त आदेशों के तहत की गई है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में कोई भी अवैध रूप से या बिना मानकों का पालन किए मेडिकल सेवाएं न चला सके। जो स्टोर संचालक भाग गए हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

प्रमुख खबरे