December 11, 2025 07:32:59 pm

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

Loading

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

tahalka1news

खानपुर । खानपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता, कुशल कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिनांक 10-12-2025 को थाना खानपुर क्षेत्र के गांव से एक व्यक्ति द्वारा अपनी 20 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी की सूचना थाना पर दी थी।

उक्त व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्री दिनांक 09-12-2025 को परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है और परिजनों द्वारा हर संभव तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। सूचना मिलते ही थाना खानपुर में गुमशुदगी पंजीकृत कर जांच अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह को सौंपी गई।

पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए गुमशुदा की बरामदगी के लिए विशेष टीमों का गठन किया। सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तेजी से सुराग जुटाए गए।

कुशल सुरागरसी और विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर गुमशुदा युवती को बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। बाद में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

परिजनों द्वारा थाना खानपुर पुलिस की सजगता, तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मन्सूर अली थाना खानपुर,अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह,कांस्टेबल महावीर सिंह,कांस्टेबल सुनील कुमार आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे