सफलता:: 62 किलो अवैध गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

सफलता:: 62 किलो अवैध गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
रिपोर्ट:-सलीम अहमद
नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के मार्गदर्शन में व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाहन स्कार्पियो संख्या UK18G-7100 से एक बड़े सफेद कट्टे में 62 किलो अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी है । उक्त घटना में पुलिस टीम रामनगर काशीपुर मार्ग पर देखरेख शान्ति व्यवस्था तथा वाहन चैकिंग में मामूर थी , जब उक्त पुलिस टीम पीरुमदारा के पास मधुवन कलोनी को जाने वाले रास्ते के पास वाहन चैकिंग कर रही थी तो तभी रामनगर की ओर से एक काले रंग की स्कोर्पियो आते हुऐ दिखाई दी जिसे हाथ देकर रोकने का इसारा किया तो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को रोककर वाहन को वापस रामनगर की ओर मोडने का प्रयास करने लगा तो पीछे अन्य वाहनो के खड़े होने के कारण वाहन वापस नही मोड सका, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन संख्या UK18G-7100 – स्कोर्पियो (रंग काला) को मौके पर ही रोक लिया वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुऐ भागने का कारण पूछा तो ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरविन्दर सिंह S/O धर्म सिंह निवासी –मानपुर रोड माउन्ट सनाय स्कूल के पास थाना-काशीपुर, जिला- उधमसिंह नगर उम्र 38 वर्ष बताया तथा बंगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल जाटव S/O हरीश जाटव निवासी- रामफल कालोनी गढीनेगी, थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर उम्र 19 वर्ष बताया तथा भागने का कारण पूछा तो बताया कि हम लोग चालान होने के डर से भाग रहे थे, शक होने पर स्कोर्पियो वाहन को चैक किया तो गाड़ी की डिक्की मे एक प्लास्टिक का बड़ा सफेद रंग का कट्टा रखा मिला , कट्टे मे रखे सामान के बारे मे पूछा तो गुरविन्दर सिंह उपरोक्त द्वारा बताया कि कट्टे के अन्दर तेज पात के पत्ते है, जिसे हम पहाड़ से लेकर आ रहे है शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कट्टे को खोलकर देखा तो कट्टे के अन्दर पत्तीनुमा, फूलनूमा, दानेदार ढेलेनुमा हरे रंग का 62 किलो पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ , वाहन व बरामदा गांजे को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम यह गांजा धूमाकोट, जिला-पौडी गढ़वाल से लेकर आना बताया तथा बताया कि जहाँ से हम इसे लाकर अपने इलाके मे महगें दामो मे बेच देते है, जो भी मुनाफा होता है। उसे हम आपस में बाट लेते हैं। अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नियाल, उप निरीक्षक राजेश जोशी, कांस्टेबल भारत भूषण, कांस्टेबल प्रयाज्ञ कुमार, कांस्टेबल विनीत चौहान, कांस्टेबल कविंद्र सिंह आदि सामिल रहे।