July 9, 2025 10:16:27 pm

अवैध कॉलोनाइजरों द्बारा रामनगर के फलपट्टी क्षेत्र में बगैर अनुमति के हरे- भरे आम,लीची के पेड़ों का बगीचों में कटान रोकने को दिया ज्ञापन

Loading

अवैध कॉलोनाइजरों द्बारा रामनगर के फलपट्टी क्षेत्र में बगैर अनुमति के हरे- भरे आम,लीची के पेड़ों का बगीचों में कटान रोकने को दिया ज्ञापन ।

रिपोर्ट:-सलीम अहमद

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

नैनीताल । भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के नेतृत्व में श्री राहुल शाह उपजिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा रामनगर क्षेत्र N H 309 व अन्य क्षेत्रों में पर बगैर अनुमति के हरे-भरे आम, लीची के फलपट्टी क्षेत्र में बगीचों को काटने से रोकने हेतु अपील की गई है ज्ञापन में लिखा है की रामनगर क्षेत्र का कुछ एरिया फलपट्टी क्षेत्र के अंतर्गत आता है तथा रामनगर क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध लीची जिसे हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टैग दिया गया है लेकिन कुछ अवैध कॉलोनाइजर के द्वारा रामनगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत हरे-भरे आम,लीची के वृक्षों को बिना अनुमति के काटा जा रहा है सूत्रों से पता चला है कि कुछ पीत पत्रकार भी इसमें लिप्त है ताकि कॉलोनाइजर से इस विषय पर खबर ना छापने के एवज में अवैध उगाही कर अपना मुंह बंद रखे जिससे क्षेत्र के सभी पत्रकारों की छवि खराब हो रही है महोदय जी से निवेदन है कि रामनगर फल पट्टी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों एवं अवैध बगीचो को विकसित करने पर रोक लगा कर व अवैध उगाही में जो भी लिप्त हैं उनकी जांच कराने की कृपा करे इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौहान, एडवोकेट प्रदेश विधि सलाहकर राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन, नगर अध्यक्ष जलीस अहमद कासमी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूकएश रत्नाकर, नगर उपाध्यक्ष शमशाद अली, उपसचिव मोहम्मद इरफान अली, जुनैद अख्तर, मुकेश रत्नाकर आदि मौजूद रहे

प्रमुख खबरे