पढ़ाई लिखाई व सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती, ममता राकेश विधायक भगवानपुर

पढ़ाई लिखाई व सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती, ममता राकेश विधायक भगवानपुर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
भगवानपुर । भगवानपुर में स्थित बीडी इंटर कॉलेज में *नवभारत साक्षरता कार्यक्रम* के अंतर्गत 200 से अधिक असाक्षर पुरुष एवं महिलाओं का मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन किया गया।
इस अवसर पर *नवभारत साक्षरता कार्यक्रम* का अवलोकन एवं अनुश्ववण करने पहुंची *भगवानपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता राकेश* ने कहा कि पढ़ाई की व सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती। श्रीमती राकेश ने कहा कि वैसे तो यह कार्यक्रम संपूर्ण हरिद्वार जनपद में चल रहा है लेकिन मेरी विधानसभा क्षेत्र की माताओं- बहनों एवं बुजुर्गों ने जिस उत्साह एवं उमंग के साथ पढ़ने तथा सीखने में रुचि दिखाई है,वह काबिले तारीफ है।
इस मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे भगवानपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव जोशी ने कहा कि 15 से 80 वर्ष के भगवानपुर ब्लॉक में कुल 11280 असाक्षर हैं। आज 20 मूल्यांकन केंद्रों के माध्यम से इन असक्षर लोगों का मूल्यांकन किया जा रहा हैं। इन सभी के मूल्यांकन के लिए सभी असाक्षरों को एक-एक मूल्यांकन प्रपत्र दिया गया है, जो की बहुत ही सरल एवं सहज है।
कार्यक्रम आयोजक बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि *नवभारत साक्षरता कार्यक्रम* भारत सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।जिसका उद्देश्य साक्षरता दर बढ़ाकर हरिद्वार जनपद को विकास आकांक्षी जनपद से विकसित हरिद्वार बनाना है। श्री गर्ग ने बताया कि पूर्व उप जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा की देखरेख में यह कार्यक्रम सर्वप्रथम बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में प्रारंभ किया गया ।हमको 300 असाक्षरों को 3 माह में साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया। मुझे यह बताते हुए बहुत ही प्रसन्नता हर्ष एवं प्रसन्नता है कि हमने निर्धारित समय में इस लक्ष्य को 80% से अधिक प्राप्त कर लिया है।दिनांक 6 मई 2023 से बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार की ओर से तीन केद्रों का संचालन किया जा रहा है।इन तीन केद्रों पर बी डी इंटर कॉलेज के 6 शिक्षक श्री संजय पाल,श्री रजत बहुखंडी,श्री नेत्रपाल, श्री सुधीर सैनी,श्री जुल्फिकार व श्रीमती संगीता गुप्ता नोडल टीचर के रूप में तथा श्रीमती उषा सेमवाल,कु साइमा तथा कु प्रिया प्रजेश ने स्वयंसेवी के रूप में कार्य किया। आज *मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन* में 200 से अधिक लोगों ने परीक्षा दी।
इस अवसर पर श्री सैयद त्यागी,श्री सोलंकी,श्रीमती पारुल देवी, श्रीमती रितु वर्मा,श्रीमती अर्चना पाल, रोहित,वसीम,अशोक,राजकुमार तथा लोकेश आदि मौजूद रहे।