October 30, 2025 05:46:24 am

कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा परिजनों से बिछड़े हुए बच्चों को मिलाने में निभा रहे है अहम भूमिका

Loading

कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा परिजनों से बिछड़े हुए बच्चों को मिलाने में निभा रहे है अहम भूमिका

तहलका1 न्यूज ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां दरगाह पर देश के कोने-कोने से जायरीन अकीदत के साथ आते रहते हैं यहां पर ज्यादा भीड़ होने पर अक्सर भीड़ मे छोटे-छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कलियर थाने पुलिस को दी जाती है कलियर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द करने में अहम भूमिका निभा रही है।इससे कलियर थाना पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ साथ मानव धर्म भी अपना रही है जिसकी बाहर से आने वाले जायरीन व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग सराहना कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को देखने को मिला दरगाह परिसर में एक 3 वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में रोती हुई घूम रही थी जिसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें बच्ची ने अपना नाम शिफा पुत्री जूही निवासी बिहार बताया हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्जिद के लाउडस्पीकर से अलॉटमेंट कराया गया बार-बार एलाउंसमेंट होने पर बच्ची के परिजन थाने पहुंचे जिसमें परिजनों द्वारा अपनी बच्ची की पहचान की गई पुलिस ने 3 वर्षीय बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया है परिजनों द्वारा बच्ची को सकुशल पाकर खुशी जाहिर करते हुए कलियर थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया है और खुशी-खुशी अपने गंतव्य की तरफ चले गए हैं।

पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी सोनू चौधरी, भीम सिंह, महिला पीआरडी गुलशाना, होमगार्ड विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे