October 29, 2025 02:40:01 am

अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद नाजिम त्यागी के अथक प्रयासों से बरसात में ध्वस्त हुए मकानों की मिली आर्थिक सहायता

Loading

अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद नाजिम त्यागी के अथक प्रयासों से बरसात में ध्वस्त हुए मकानों की मिली आर्थिक सहायता

तहलका1न्यूज़ ब्यूरोू

पिरान कलियर । पूर्व में हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत पिरान कलियर शरीफ में कुछ लोगों के मकान ध्वस्त हो गए थे जिसमे अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद नाजिम त्यागी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल हल्का लेखपाल अनुज यादव को मौके पर बुलाकर बरसात में ध्वस्त हुए मकानों का निरीक्षण कराया था जिसमें हल्का लेखपाल ने मकानों का आंकलन कर रिपोर्ट शासन प्रशासन को प्रेषित की थी लेखपाल द्वारा शासन में भेजी गई रिपोर्ट का सज्ञान लेकर राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता राहत भेजी गई है जिसको अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद नाजिम त्यागी द्वारा ध्वस्त हुए मकानों के स्वामियों को चैक वितरित किए गए हैं अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया है कि बरसात के मौसम में बारिश से हुए मकानों के नुकसान के सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता के चेक 5 लाख 50 हजार रुपये के चैक वितरित किये गये है। आपदा राहत कोष के चेक पाने वालों के नाम सतपाल पुत्र केशव, प्रवीण पत्नी मेहरबान, इकराम पुत्र हबीब, शकीला पत्नी इरशाद, इख़लाख़ पुत्र इलियास को वितरित किए गए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफ्क्कत अली, सभासद पति अकरम साबरी, सभासद नाजिम त्यागी, सभासद पति परवेज मलिक, डॉक्टर दिलशाद, कल्लू त्यागी आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे