दौलतपुर गांव में शिव शक्ति कांवड़ यात्रा सेवा शिविर की और से दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन

दौलतपुर गांव में शिव शक्ति कांवड़ यात्रा सेवा शिविर की और से दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट:-कृष्ण पुरी/हनीफ सलमानी
धनौरी l धनौरी बहादराबाद नहर पटरी पर दौलतपुर गांव में शिव शक्ति कांवड़ यात्रा सेवा शिविर की और से दुसरा विशाल भंडारे का आयोजन चार जौलाई से किया जा रहा हैं l शनिवार को कलियर विधायक फुरकान अहमद भगवानपुर विधायक ममता राकेश व झबरेड़ा के विधायक वीरेंद्र सिंह जाती ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर आज के शिव भंडारे का उदघाटन किया l
इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि शिव भक्तो की सेवा से बढ़कर इस समय कोई सेवा नहीं हो सकती हैं l जनपद हरिद्वार इस समय गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल बना हुआ हैं l सभी धर्मो के लोग कांवड़ियों की सेवा में निष्ठां भावना से लगे हुए l उन्होंने कहा कि पुरे सावन माह में उत्तराखंड देव भूमि में देश विदेश से लाखो करोड़ो शिवभक्त हरि की नगरी हरिद्वार में पुण्य लाभ लेने के लिए पहुंचते हैंl उनकी सेवा करने का अवसर हम लोगो को भी मिलता हैंl इस मौके भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि सभी कावड़ियों की यात्रा मंगलमय हो उन्होंने कहा कि हम सभी हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों का हार्दिक अभिनंदन वह स्वागत करते हैंl इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र सिंह जाती ने कहा कि दौलतपुर शिव शक्ति कांवड़ सेवा यात्रा शिविर ने जो विशाल भंडारे का आयोजन किया वह काबिले तारीफ़ हैं l उन्होंने कहा कि देवभूमि से अपने गंतत्व कि और लौट रहे हैं सभी शिवभक्त कि यात्रा मंगलमय हों l समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के सभी सदस्य मिलजुलकर शिवभक्तों की सेवाओं में लगे हुए हैंl उन्होंने बताया कि शिविर भंडारे में सभी शिवभक्तों के लिए खाने पीने व विश्राम की उचित व्यवस्था की गई हैं l
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आतिश गिरि पूर्व प्रधान जोधराज सैनी,कृष्ण पुरी, डॉक्टर एस के सैनी, राजेंद्र गिरि, संदीप गिरि, प्रशांत शर्मा, टल्ली, प्रधानाचार्य राकेश सैनी, बिजेंद्र गिरि आदि लोग मौजूद थेl