July 16, 2025 01:44:56 am

गांव में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर छोड़ा बाणगंगा में

Loading

गांव में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर छोड़ा बाणगंगा में

प्रधान संपादक:-सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव धनोरी व आस-पास मे मगरमच्छों का आना ग्रामीणों में दहशत पैदाकर रहा है । पूर्व मे धनोरा गांव के तालाब में एक मगरमच्छ के आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था जिसकी पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगाया गया था मगरमच्छ पिंजरे में कैद होने पर वन विभाग की टीम ने विशाल काय मगरमच्छ को बाणगंगा में छोड़ दिया था ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की देर रात को देखने में मिला धनोरी तेलीवाला मार्ग पर बिजली घर के पास एक ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मगरमच्छ सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया मगरमच्छ सड़क पर देखने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़ दिया गया है।
वन विभाग के दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया है कि देर रात ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि आबादी क्षेत्र में सड़क पर एक मगरमच्छ देखा गया है ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जाकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़ा जा रहा है।

पिरान कलियर । धनौरी में रतमऊ नदी के समीप एक कांवड़िए ने कांवड़ सहित गंग नहर में छलांग लगा दी। साथी कावड़िये को डूबता देख दूसरा साथी ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगाई तो उसके साथ वह भी लापता हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों की तलाशी के लिए जल पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान चलाया। पर अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। वही पुलिस दोनों कावड़ियों की पहचान करने में जुटी है। धनौरी में सुबह एक कावड़िया जल लेकर हरिद्वार की ओर से कांवड़ पटरी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था जैसे ही वह रतमऊ नदी पुल को पार कर कलियर की ओर बढ़ा तो अचानक उसने गंग नहर के अंदर छलांग लगा दी उसे डूबता देख उसके साथ आया एक साथी भी गंग नहर में कूद गया और उसे बचाने का प्रयास करने लगा लेकिन दोनों कावड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए और डूब कर लापता हो गए। आसपास के कावड़ियों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से दोनों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लग पाया। वहीं आसपास के अन्य कांवड़ियों से उनकी पहचान के बारे में पूछा तो उनकी पहचान भी नही हो पाई। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया है कि डूबकर लापता हुए कावड़ियों की तलाश में जल पुलिस और गोताखारों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे