यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 32 टीम लेगी भाग, फाइनल विजेता को मिलेंगे 25000 रुपये का इनाम उपहार

यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 32 टीम लेगी भाग, फाइनल विजेता को मिलेंगे 25000 रुपये का इनाम उपहार
प्रधान संपादक:-सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318
नैनीताल । राजपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच शुरू हो गए हैं इसमें पहला मैच स्कूल क्रिकेट क्लब व संचित एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच का शुभारंभ यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने सीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही क्रिकेट मैच की दोनों टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान हेमंत साहू ने कहा है कि समय-समय पर खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए इससे आसपास के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवाओं में नशे के प्रति इसके प्रचलन पर रोक लगेगी है उन्हने कहा है कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो जिसको लग जाती है उसका पूरा का पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। इसीलिए सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और युवाओं को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देकर क्रिकेट मैच का आयोजन शुरू किया गया है।।
क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन समिति के अध्यक्ष फरियाद मशीह ने कहा है कि आज से टूर्नामेंट सुरु किया जा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट में टोटल 32 टीमें खेलेगी आज मैच का पहला दिन है जिसमें स्कूल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 66 रन बनाए वही इसके जवाब मे खेलते हुए संचित एस एस कलब ने महज 16 ओवरो मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है उन्हने कहा है कि क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान युवाओं को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ।
इस मौके पर मनीष चौहान, आकाश खरे, मौके पर मयंक चौहान, सन्नी सिंह, रजत कुमार, रजत कश्यप, भूपेंद्र कुमार, सानू आर्य, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।