कलियर मे वारदात की फिराक मे घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार,दो फरार, असहले हुए बरामद

कलियर मे वारदात की फिराक मे घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार,दो फरार, असहले हुए बरामद
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र में वारदात करने की तलाश में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।जबकि इनके दो साथी मौकें से फरार होने मे कामयाब हो गयें है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल व एक लोहे की रॉड बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध चोरी की योजना बनाने व आयुध अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन मे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मे संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस ने शख के आधार पर कलियर रूड़की रोड़ मुम्बई वालें मदरसे के निकट खाली प्लॉट मे बैठे चार संदिग्ध व्यक्तियो की घेराबंदी की और उनमें से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।जबकि आरोपियों के दो अन्य साथी मौकें से फरार हो गयें।पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल और एक लोहे की रॉड बरामद हुई है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्रांतर्गत मे चोरी करने की बडी़ योजना बना रहें थे।पुलिस द्वारा पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम जोगध्यान कश्यप पुत्र जयभगवान कश्यप,निखिल कश्यप पुत्र लव-कुश कश्यप निवासीगण ग्राम सैदपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार व फरार आरोपियों का नाम राजू,नानू मलिक निवासीगण ग्राम मुंडलाना थाना कोतवाली मंगलौर बताया है।पुलिस आरोपियों का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।वही पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,सब इंस्पेक्टर अश्वनी बलूनी,नवीन नेगी,हेड़ कांस्टेबल जमशेद अली,सोनू चौधरी,अलियास अली आदि शामिल रहें।