July 9, 2025 09:55:09 pm

हीमोफिलिया एक आनुवाशिकी और जीवन भर का कष्टदायी रोग है जिसमे अंदरूनी या वाहय चोट लगने पर रक्त निरंतर बहता रहता है, मुख्य अथिति पंकज कुमार

Loading

हीमोफिलिया एक आनुवाशिकी और जीवन भर का कष्टदायी रोग है जिसमे अंदरूनी या वाहय चोट
लगने पर रक्त निरंतर बहता रहता है, मुख्य अथिति पंकज कुमार

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
Tahalka1news portal
सम्पर्क:-9760333318

देहरादून । देहरादून हीमोफिलिया सोसाइटी चैप्टर और महारत्न भारती इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ‘डील ए साल 4’ परियोजना के अन्तर्गत एक कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिले के 34 हीमोफिलिया से ग्रसित बच्चों को लगभग 17 लाख 55 हजार की AHF (Anti-Hemophilic Factors) चिकित्सा किट निशुल्क वितरित की गई।

हीमोफीलिया सोसायटी देहरादून चैप्टर के सचिव दीपक सिंघल ने बताया है कि हीमोफिलिया एक आनुवाशिकी और जीवन भर का कष्टदायी रोग है, जिसमे अंदरूनी या वाहय चोट
लगने पर रक्त ग्राव निरंतर होता रहता है और जिसके कारण प्रभावित व्यक्ति और विशेष रूप से बच्चों को यदि सही समय पर चिकित्सा AHE इजेक्शन नहीं मिले तो विकलांगता या मृत्यु भी हो सकती है। महारत्न कम्पनी, बीएचईएल ने हीमोफिलिया फेडरेशन (इंडिया) के सहयोग से हील ए सोल 4. सामजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम चलाया है। इसके अंतर्गत वर्ष 2019-20 में भी उत्तराखण्ड राज्य के 9 पीडित बच्चो को AHF किट निशुल्क प्रदान की गई थी. जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़ाकर 31 पीडित बच्चों को निशुल्क AHF किट दी गई। बीएचईएल इस महान कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। यह परियोजना वर्ष 2011 में पूरे भारत के विभिन्न पीडितो के लिये प्रारंभ की गई थी। जिसमे पूरे भारत के करीब 1250 पीडित को निशुल्य AHF कि अभी तक प्रदान की गई है। करीब 200 स्त्रियों को हीमोफिलिया
CD & PND (Carrier Detection & Pre Natal Diagnosis) टेस्ट के लिये भी बीएचईएल द्वारा पूरे भारत में वित्तीय स्पाट किया गया। और
फिलहाल उत्तराखंड के दूरदराज उधामसिंह नगर व हरिद्वार के पीड़ित को यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध दीपक सिंघल (सचिव) ने बीएचईएल व हीमोफिलिया फेडरेशन (इंडिया) के इस प्रयास का हृदय से धन्यवाद दिया। इस सहयोग से काफी पीड़ितों को अपनी सेहत ठीक रखने में मदद मिलेगी और वह एक बेहतर जीवन व्यतीत कर पायेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज कुमार, उपप्रक एचआर सी एस आर बीएचईएल, सुधीर कुमार वरिष्ठ अभियंता बीएचईएल हरिद्वार पेट तथा हीमोफिलिया सोसाइटी कार्यकारिणी के समस्त सदस्य जिनसे प्रधान जेपी शर्मा, सचिव दीपक सिंघल, कोषाध्यक्ष CA संजीव गोयल , ललित वार्ष्णेय, डा. प्रभात बलोदिया, प्रवीन जोशी हृदयासिल बसंत गुप्ता,श्रीमती शीतल मंदोली श्रीमती पुष्पा जोशी, रवि मेहता, अनिल मंदोली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे