बीस सस्पेंड दरोगाओ मे सबसे ज्यादा , उधम सिंह नगर के हैं देखे लिस्ट
![]()
देहरादून । उत्तराखंड के दारोगा भर्ती घोटाले मामले में आज 20 दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमे सबसे ज्यादा पोस्टिड दरोगा उधमसिंह नगर मे है।
आपको बता दें कि राज्य में दरोगा भर्ती घोटाला वर्ष 2015-16 में हुआ था। इस भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस कर रही है। अभी तक की जांच पड़ताल में 20 दरोगाओं के नाम सामने आये हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015-16 में हुए 20 दरोगाओं को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन दरोगाओं में सबस ज्यादा दरोगा उधम सिंह नगर में तैनात हैं।
. देखें लिस्ट –
उधम सिंह नगर –
दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह, बीना पपोला, जगत सिंह शाही, हरीश महर, लोकेश, सन्तोषी।
नैनीताल –
नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, भावना बिष्ट, आरती पोखरियाल ;एलआईयूद्ध।
देहरादून –
प्रवेश रावत, ओमवीर, राज नारायण व्यास, जैनेन्द्र राणा, निखिलेश बिष्ट।
पौड़ी गढ़वाल – पुष्पेन्द्र
चमोली – गगन मैठाणी
चम्पावत – तेज कुमार
पीसी एसडीआरएफ – मोहित सिंह रौथाण

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच