सफलता:: कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया एक अवैध शराब माफिया

सफलता:: कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया एक अवैध शराब माफिया
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस द्वारा लगातार नशा सप्लाई करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर एक अवैध शराब माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है बताया जा रहा है कि यह शराब माफिया काफी समय से अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई करता आ रहा हैै पुलिस ने अवैध शराब माफिया को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा व एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुशर ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अवैध शराब, चरस, गंजा, आदि नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान भूरे पीर मेहववड़ कला जाने वाली रोड पर एक अवैध शराब तस्कर को 50 पव्वे अवैध देसी शराब पिकनिक मार्का सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम नौशाद पुत्र इकबाल निवासी माही ग्राम इमली खेड़ा रोड कोतवाली रुड़की बताया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, कॉन्स्टेबल आबिद अली पीआरडी मनोज कुमार आदि शामिल रहे।