धनौरी चौकी क्षेत्र में अलग अलग दो नलकुपो से उपकरण चोरी

धनौरी में अलग अलग दो नलकुपो से उपकरण चोरी
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
धनौरी । ब्रहस्पतिवार की रात्रि में चोरों धनौरी चौकी क्षेत्र के जस्वावाला गॉव में दो अलग अलग नलकूपों से उपकरण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना किसान को सुबह खेत पर जाकर लगी। जसवावाला निवासी किसान पवन कुमार पुत्र सियाराम व महेंद्र पुत्र ईलम चंद ने बताया कि उनके ट्यूवेल से पाइप,लोहे की नाल इत्यदि उपकरण चोरी कर लिए है जिनकी कीमत हजारों बताई गई है। पीड़ित ने धनौरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग की हैं। धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर का कहना है कि ट्यूवेल से उपकरण चोरी की एक तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है।