नशे की लत बना रही है युवाओं को अपराधी , नशे की पूर्ति के लिए झपट रहे हैं आम जनता के मोबाइल फोन , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशे की लत बना रही है युवाओं को अपराधी , नशे की पूर्ति के लिए झपट रहे हैं आम जनता के मोबाइल फोन , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
chief editor: -abdul sattar
tahalka 1news
रिपोर्ट: -आरिफ खान
काशीपुर । नशे की लत उत्तराखंड के युवाओं को अपने गिरफ्त में लेती जा रही है और नशे के लिए छोटे-छोटे मासूम बच्ची और युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं और अपने नशे की पूर्ति के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं यह नशा करने के लिए आम जनता से मोबाइल ,बाइक लूट के मामले जयादा सामने आ रहे हैं। जो उत्तराखंड के युवाओं के लिए चिंता का विषय है ऐसा ही एक मामला शहर की पॉश कॉलोनी गिरीताल से मोबाइल चपटमार फरार हुआ था उक्त युवक को मोबाइल समेत गिरफ्तार करने पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह नशा करने के लिए पैसे की तंगी में आकर मोबाइल लूट लिया था।
बता दे गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा का शाम के समय एक अज्ञात युवक झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो था पीड़ित ने इसकी तहरीर काशीपुर पुलिस को देकर करवाई की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर पॉस कॉलोनी में हुई घटना को देखते हुए एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा तत्काल सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में कटोरा ताल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एसआरएस फैक्ट्री के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपी युवक ने अपना नाम गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम था थापलिया चौकी कोटाबाग थाना कालाडूगी जनपद नैनीताल बताया और बताया की वह लगभग 5 साल से चरस व स्मैक का नशा करता आ रहा है नशा खरीदने के लिए पैसे की तंगी के कारण वह मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दे रहा था साथ ही आरोपी ने बताया है कि वह रामनगर ,हल्द्वानी ,रुद्रपुर आदि जगह से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है ।
पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा ,एसआई नवीन बुधानी , कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल,गिरीश पटवाल,गौरव, सुरेंद्र सिंह शामिल शामिल रहे।