October 25, 2025 11:27:28 pm

तो सिपाही की पत्नी का क़त्ल वेल्डर भूरा ने हथोड़ा मार कर किया था,पुलिस ने किया मामले का खुलाशा,आरोपी गिरफ्तार,,

Loading

तो सिपाही की पत्नी का क़त्ल वेल्डर भूरा ने हथोड़ा मार कर किया था,पुलिस ने किया मामले का खुलाशा,आरोपी गिरफ्तार,,,

chief editor:-abdul sattar
tahalka1news

हल्द्वानी । पॉस कालोनी मे विगत दिनों सिपाही शंकर बिष्ट की पत्नी की हत्या कर हत्यारा फरार हो गया था।हत्या की गुंथी सुलझाने के लिए टीमों का गठन किया गया था जिसमे पुलिस मामले का खुलासा करते हुए किच्छा निवासी वेल्डर भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।                 

फाईल फोटो सिपाही शंकर सिंह बिष्ठ का घर

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विगत 3 नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले तथा बाजपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या कर घर में रखे आभूषण चोरी घर फरार हो गया था।मामले के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई टीमों को लगाया गया। और सुरागरसी पतारसी करते हुए किच्छा निवासी वेल्डर अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान भूरा ने बताया कि वह शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का कार्य कर चुका है। 3 नवंबर को उसने शंकर बिष्ट के घर में लूट की योजना बनाई और सुबह 11ः30 बजे घर में घुस गया। मृतका ममता बिष्ट हत्यारे को अच्छी तरह से जानती थी। इसलिए उसने भूरा को घर में आने दिया। जिसके बाद अशरफ उर्फ भूरा ने हथौड़ी के प्रहार से ममता की हत्या कर दी और नीचे के कमरे से लेकर ऊपर के कमरे में लूट की घटना को अंजाम दिया और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नयालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे