July 9, 2025 09:13:53 pm

पूर्व प्रधान महल सिंह हत्याकांड में शामिल प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू के अवैध खनन में लगे चार वाहनों को पुलिस ने किया है चीज

Loading

पूर्व प्रधान महल सिंह हत्याकांड में शामिल प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू के अवैध खनन में लगे चार वाहनों को पुलिस ने किया है चीज

chief editor:-abdul sattar
tahalka1news portal

काशीपुर । महल सिंह की हत्या के आरोपी की संपत्ति पर उधम सिंह नगर पुलिस ने करवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया है और उक्त आरोपी के अवैध खनन में लगे चार वाहनों को सीज कर आगे की करवाई सुरु कर दी है।

आपको बता दें कि 2 नवंबर 2022 रात्रि में चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर खत्ता में निम्न वाहन1 ट्रैक्टर महिंद्रा 2 ट्रैक्टर महिंद्रा मय बैक 3 ट्रैक्टर मय ट्राली तथा 4 डंपर जिनके द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था, रात्रि में पुलिस द्वारा अचानक छापा मारकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को अवैध खनन के संबंध में सीज किया गया है। उपरोक्त वाहन थाना काशीपुर में पंजीकृत मुकदमा एफआईआर सं. 631/2022 धारा 302/120बी आईपीसी ;पूर्व प्रधान महल सिंह हत्याकांड) से संबंधित अभियुक्त प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू पुत्र हरजाप सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, काशीपुर और उसके परिजनों के हैं। उपरोक्त वाहनों के विरुद्ध अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट एसडीएम काशीपुर, वन विभाग व जीएसटी को भेजी गई है।एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने कहा था कि हत्यारोपियों के अवैध व्यापार पर पुलिस का डंडा चलाकर उनकी आर्थिक रीढ़ भी तोड़ी जायेगी। जिसके के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ करवाई सुरु कर दी गई है साथ हि कहा है की अवैध कार्य मे लिप्त आरोपियों पर करवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे