व्यापारी के ऊपर फायर करने व रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों मे से एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
![]()
व्यापारी के ऊपर फायर झोंकने व रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों मे से एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
cheif editor:-अब्दुल सत्तर tahalka1news portal
हल्द्वानी । सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने व उनके ऊपर फायर करने वाले पांच बदमाशों में से एक को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि 2 नवंबर को हीरा नगर हल्द्वानी निवासी राजीव वर्मा पुत्र रामशरण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके ऊपर उनके घर के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गोली चला दी राजीव वर्मा ने बताया कि मनोज अधिकारी दिनेश अधिकारी निवासी गोजा जाली हल्द्वानी द्वारा पूर्व में भी उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी एवं 2 नवंबर की रात को अपने घर के पास मनोज अधिकारी व उसके साथियों ने उनके ऊपर गोली चला दी और उसके बाद फोन के द्वारा उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने लगे राजीव वर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में उक्त बदमाशों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी उसी दौरान कोतवाली हल्द्वानी कोतवाली पुलिस व एसपी क्राइम यातायात नैनीताल डॉक्टर जगदीश चंद्र एसपी सिटी हरबंस सिंह सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर निरीक्षण कर किया गया था एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर घटनाओं में शामिल संबंधित बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश पारित किए थे उक्त मामले में उसी दौरान डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेकर अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी कालाढूंगी , थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत , थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी की एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा जांच पड़ताल करने पर प्रकाश में आया था कि उक्त आरोपी मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी कोजा जाली हल्द्वानी बसनिवासी गोजा जाली हल्द्वानी व गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केला खेड़ा एवं देविंदर सिंह उर्फ़ गेंदी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर एवं रमन कपूर उर्फ़ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सेचवाला गुलरभोज थाना गदरपुर संलिप्ता पाई गई थी जिसमे पुलिस टीम ने दबिश देकर फरार आरोपियों में से एक आरोपी मनोज अधिकारी को बेल बाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने बताया है कि राजीव वर्मा, पंकज वर्मा के साथ उनकी पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट से व उसकी नौकरी जाने उसके हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने वह धमकाने के लिए फायर किया था जिसमें उसने जेल में बंद रहने के दौरान गुरदीप व देवेंद्र से जान पहचान हो गई जिसमें उन लोगों ने इस मामले में मेरा सहयोग किया था
पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, नैनीताल एसओजी प्रभारी राजबीर सिंह नेगी, एसएसआई महेंद्र प्रसाद,मगलपड़ाव चौकी प्रभारी जगजीत नेगी, टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़, गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार कन्स्टेबल शेखर मल्होत्रा, कुंदन कठायत, भानु प्रसाद, त्रिलोक रौतेला, अनिल गिरी, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, परवेज अली,पंकज, चालक प्रदीप आदि सामिल रहे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान