July 9, 2025 09:28:27 pm

कलियर थाना पुलिस ने गोकशी करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Loading

कलियर थाना पुलिस ने गोकशी करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

tahalka 1 news
chif editar abdul sattar

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कलियर के जमाई खेड़ा कॉलोनी में हो रही गोकशी मौके पर जाकर छापा मारकर यहां से गोकशी मे इस्तेमाल उपकरण व 305 किलोग्राम गोमांस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गौ संरक्षण एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया है की पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गोकशी रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत दिनांक 25/10/ 2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही गोकशी रोकथाम के विरुद्ध चलाए गए अभियान मे मुखबिर खास की सूचना पर जमाईखेड़ा में सईद पुत्र मंजूर द्वारा अपने घर के अन्य लोगों के साथ गोकशी करवाई जा रही थी इस सूचना पर पुलिस टीम ने जमाईखेड़ा श्मशान घाट वाली रोड से वार्ड नंबर 8 की तरफ सईद के मकान गोकशी हो रही थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही गोवंश खुर्र तथा कटी गाय के आसपास चार छूरियां एक कुल्हाड़ी एक लकड़ी का गुटखा एक तराजू मय किलोवाट वह पॉलिथीन बैग बरामद किया गया मौके पर चिकित्सक को बुलाया गया उपरोक्त बरामदगी व आरोपियों को गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर में अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 52 /2022 धारा 3/5 /11 उ0 गो0 स0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ईमली खेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार

वही चौकी इमलीखेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में रात्रि के समय अवैध चाकू के साथ कुर्बान पुत्र सलामत उम्र 22 वर्ष ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर समय 21:45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना आजा पर मुकदमा अपराध संख्या 522 / 2022 धारा-4/ 25 आयुध अधिनियम किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

1-एक शहीद पुत्र मंजूर उम्र 45 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2 कलीम पुत्र वहीद उम्र 20 वर्ष निवासी इमाम साहब रोड थाना पिरान कलियर हरिद्वार
3- नोमान पुत्र वहीद उम्र 30 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
4-आमिर पुत्र इनाम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम शहीद चौक खालापार थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

कुर्बान पुत्र सलामत निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ,उप निरीक्षक नवीन नेगी
कांस्टेबल , दीपक रावत, राहुल, फुरकान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे