प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर, एक राष्ट्र, एक खाद को लांच किया गया तथा किसानों के लिए उपयोगी ई पत्रिका इंडियन एड्स का विमोचन के साथ छः हजार किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन भी किया ।
![]()
पिरान कलियर । सोमवार को धनौरी के कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम सम्मान सम्मेलन का सीधा प्रसारण किसानों के लिए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई । इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की गई। प्रधानमंत्री द्वारा एक राष्ट्र, एक खाद को लांच किया गया तथा किसानों के लिए उपयोगी ई पत्रिका इंडियन एड्स का विमोचन के साथ छः हजार किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन भी किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष कल्पना सैनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों और ग्रामीण महिलाओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान के क्रियान्वयन पर जोर देना चाहिए। इस मौके पर केंद्र के प्रभारी डॉ पुरुषोत्तम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों का स्वागत किया गया। मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। इफको से आए डॉ रामभजन सिंह ने फसलों में नवीन उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी।कार्यक्रम में रवि किरण सैनी, सुखबीर सिंह, महिला सहायता समूह भगवानपुर एवं बहादराबाद, प्रधानाचार्य हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज धनौरी एवं जनपद के 150 कृषकों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही केंद्र पर कृषक प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य अभियान का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन केंद्र के गृह वैज्ञानिक डॉ सुचेता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सोमनाथ कुमारगुप्ता, डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ सरिता वैश्यआदि उपस्थित रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर