July 11, 2025 12:21:13 am

किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी,, हाफिज मोहम्मद इरफान भाकियू किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड , फिरोज खान बनाए गए प्रदेश महासचिव

Loading

किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी,, हाफिज मोहम्मद इरफान भाकियू किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड

फिरोज खान बनाए गए प्रदेश महासचिव

tahalka 1 news

chif editar :-abdul sattar

कलियर । कलियर में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि शमीम कॉलोनी निवासी फिरोज खान काफी समय से सक्रिय भूमिका में भारतीय किसान सेना से जुड़े चले आ रहे थे इनकी लगन और मेहनत को देखते हुए इन्हें उत्तराखंड प्रदेश सचिव बनाया जा रहा है संगठन उम्मीद करता है कि इनकी सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि फिरोज खान संगठन की रीती नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।भाकियू किसान सेना के उत्तराखंड प्रदेश सचिव का नियुक्ति पत्र लेते हीं फिरोज खान ने कहा है की संगठन ने जो उनपर विश्वास जताकर जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगेे और संगठन के लिए है उसकी रीती नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।इसी दौरान भाकियू किसान सेना के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफ़ान ने कहा है कि भारतीय किसान सेना लगातार किसानों मजदूरों व कामगारों से जुड़े मुद्दों के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पवार के निर्देश पर उत्तराखंड में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और संगठन से लगातार काफी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं और हम लगातार मांग कर रहे हैं कि किसानों का गन्ने का भुगतान किया जाना चाहिए ताकि किसानों को खाद समय से उचित दामों मिलता रहे साथ ही कहा है कि संगठन लगातार किसानों के सरकाए से मांग कर रहा है की जिस किसानो के यहां पर बिजली की सुविधा नहीं होने पर वहां पर यथाशीघ्र ट्रांसफर रखवा कर बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही कहा है कि हरिद्वार राजमार्ग पर बढ़ेड़ी से खादर क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना बहुत जरूरी है वहां पर काफी दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें दर्जन भर लोग अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन सरकार का ध्यान इस तरफ ना होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी है इसके लिए संगठन बहुत जल्द एक आंदोलन करने जा रही है साथ ही कहा है कि साबिर पाक की दरगाह विश्व प्रसिद्ध है लेकिन सुविधा के नाम पर जीरो है धार्मिक स्थलों पर होने से इस तरह की सुविधा नहीं है और सालाना उर्स में दरगाह के खर्चे पर ही साबिर पाक का मेला आयोजन किया जाता है जो कि न्याय संगत नहीं है संगठन इसके लिए सरकार से मांग करती है कि कलियर मेला में भी सरकार को बजट बना कर देना चाहिए साथ ही कहा है कि कल कलियर पुल का निर्माण काफी समय से रुका हुआ है जिससे की स्थानियों व जयरीनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए भी लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।

इस अवसर पर भारतीय किसान सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मे मुख्य महासचिव उत्तराखंड तौफीक अहमद ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर वसीम अहमद, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कारी मेहरबान ,ताबिश सिद्धकी, समुन मलिक, रिहान साबरी ,अब्दुल सत्तार, अहमद हसन प्रमुख तौर पर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे