नशीले इंजेक्शनो सहित दो नशा तस्करो को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार,100 नशीले इंजेक्शन किये बरामद

नशीले इंजेक्शनो सहित दो नशा तस्करो को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार,,,
Chief editor:-abdul sattar
Tahalka1 news
पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र में 100 नशीले इंजेकशनो सहित कलियर थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में देव भूमि नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बावन दरा चौराहे से आगे भगवानपुर बहादराबाद रोड पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 10 पैकेट मे 100 नशीले इंजेक्शन बरामद कर नशा तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद हातिम पुत्र मंजूर हसन निवासी झोझो वाली मस्जिद थाना पिरान कलियर, व दूसरे आरोपी ने अपना नाम अरशद पुत्र जुल्फुकार निवासी कोटा मुरादनगर जिला हरिद्वार बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के समक्ष पेश किया जा रहा है जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जायेगा।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व उप निरीक्षक नवीन नेगी , कांस्टेबल राहुल नेगी, इलियास अली आदि शामिल रहे हैं।