नशीले इंजेक्शनो सहित दो नशा तस्करो को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार,100 नशीले इंजेक्शन किये बरामद
![]()
नशीले इंजेक्शनो सहित दो नशा तस्करो को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार,,,
Chief editor:-abdul sattar
Tahalka1 news
पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र में 100 नशीले इंजेकशनो सहित कलियर थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में देव भूमि नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बावन दरा चौराहे से आगे भगवानपुर बहादराबाद रोड पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 10 पैकेट मे 100 नशीले इंजेक्शन बरामद कर नशा तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद हातिम पुत्र मंजूर हसन निवासी झोझो वाली मस्जिद थाना पिरान कलियर, व दूसरे आरोपी ने अपना नाम अरशद पुत्र जुल्फुकार निवासी कोटा मुरादनगर जिला हरिद्वार बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के समक्ष पेश किया जा रहा है जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जायेगा।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व उप निरीक्षक नवीन नेगी , कांस्टेबल राहुल नेगी, इलियास अली आदि शामिल रहे हैं।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर