कलियर उर्स::मेंहदी डोरी की रस्म के साथ सालाना उर्स का आगाज,

पिरान कलियर । कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना 754 वे उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ ही सुरु हो जायेगा। बता दे साबिर पाक पर दो सालो से करोना के चलते उर्स का बड़ा आयोजनों पर रोक से सिर्फ रस्म अदाएगी के साथ सम्पन होता चला आ रहा था लेकिन इस बार साबिर पाक के 754वें सालाना उर्स का आगाज हो गया।जिसमे देश के कोंने कोने से आये जयरीनो ने सिरकत की है।
मेहंदी डोरी की रस्म में सज्जादा नशीन परिवार के लोग और उनके खास अनुयायियों ने ही शिरकत की। सोमवार को एक 115 जयरीनो का जत्था बरेली शरीफ से 14 दिनों पहले पैदल सफर तय कर करने के बाद कलियर शरीफ पहुचा और पवित्र झड़ा को रस्मो के साथ अल्ला हु अकबर की सदाओं के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक के मेन दरवाजे पर नमाज ए असर के बाद फहराया गया है मेहंदी डोरी की रस्म में कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए।और मेहंदी डोरी के साथ उर्स का आगाज हो गया है।और मेहंदी डोरी की रस्म के बाद जयरीनो की भीड़ जुटनी सुरु हो जायेगी।सोमवार को मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान जायरीनों की की भीड़ की आमद सुरु हो जाएगी इसको देखते हुए सासन प्रशासन ने पुलिस बल तैनात हो जाएगी। मेहंदी डोरी के दौरान भीड़ नियंत्रण करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। साथ हि पुलिस द्वारा भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी। मेहंदी डोरी की रस्म शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराई गई।और इसी साथ के साथ उर्स का आगाज हो गया है जो चांद की सत्रवी तारीख तक चलेगा।उसके बाद उर्स का समापन हो जायेगा।साबिर पाक के 754वे सालाना उर्स 2022 की मुख्य रस्में 27 सितम्बर को मेहंदी डोरी,08 अक्टूबर को छोटी रोशनी,09अक्तुबर् को बड़ी रोशन,10 अक्तूबर को कुल शरीफ,11 अक्टूबर को गुस्ल शरीफ,12 अक्टूबर को नातिया मुशायरा,13 अक्टूबर को दुआ के साथ उर्स का समापन हो जाएगे।