October 26, 2025 01:59:03 pm

कलियर उर्स मे 7 अक्टूबर को 186 पाकिस्तानी जयरीनो का जत्था पहुँचेगा कलियर शरीफ

Loading

पीरान कलियर । हज़रत मख्दूम साबिर पाक के 754 वे उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान से 186 जायरीनो का जत्था 7 अक्टूबर को पीरान कलियर पहुँचेगा और 11अक्तूबर को रूडकी से वापस पाकिस्तान के लिए रवाना हो जायेगा ।

कलियर उर्स कार्यक्रम के आयोजन समिति के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि इस्लामाबाद के भारतीय दूतावास में 200 जायरीन ने पीरान कलियर शरीफ उर्स में आने के लिए आवेदन किया था जिनमे लगभग 186 लोगो को अनुमति दी गयी ।उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली से पाक दूतावास के सांस्कृतिक सचिव व लाइजन अधिकारी भी पाक जत्थे की देखरेख और ज़ियारत के लिए पीरान कलियर पहुचेंगे।

अफजल मंगलोरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को मेला अधिकारी एस डी एम विजय नाथ शुक्ल,वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ,दरगाह पीरान कलियर निगरानी कमेटी के चैयरमेन विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, बोर्ड व निगरानी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राव मुन्फैत एडवोकेट, इक़बाल,अहमद, अनीस अहमद,डॉ मो हसन व अली नक़वी तथा रूडकी के गणमान्य नागरिक पाकिस्तानी जत्थे का स्वागत करेंगे तथा उर्स के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 08 अक्टूबर को महफ़िल ए किरात का कार्यक्रम रात 9 बजे दरगाह मस्जिद में होगा जिसमें देश के हाफ़िज़ व कारी हज़रात भाग लेंगे 09 अक्टूबर को कुल शरीफ 10 अक्टूबर को सूफी- संत सम्मेलन 11अक्टूबर को महफ़िल ए क़व्वाली 12 अक्टूबर को कुलहिन्द मुशायरा आयोजित किया जायेगा 17 वी की महफ़िल के बाद मेले का समापन हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे