सभासद नाज़िम त्यागी के वार्ड नम्बर 3 मे अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया इंटरलोकिंग टाइल की सडक का उद्घाटन

पिरान कलियर।कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व वार्ड नम्बर 3 के सभासद नाज़िम त्यागी ने नगर के वार्ड नंबर 3 मे वार्ड में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्घाटन किया गया है। जिसमे इस दौरान वार्ड के सभासद भी मौजूद रहे हैं। इंटरलॉकिंग टाइल की सड़कों का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया है कि जब से नगर पंचायत कलियर की जनता ने उन्हों चेयरमैन बनाया है वह यहां की जनता के लिए सुख सुविधाएं व अन्य योजना से कस्बे वासियों को दिलाते आ रहे है।और सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंदो को दिलाते चले आ रहे हैं सभासद नाज़िम त्यागी ने कहा है की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नगर के वासियों को दिलाया जा रहा है और आगे भी मेरा प्रयास रहेगा की नगर वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे और विकास कार्यों मे तेजी से आगे बढ़ता रहे मेरे द्वारा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में विकास कार्य मे तेजी लाई जा रही हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसे ही विकास कार्यो को अंजाम देता रहूंगाा इस अवसर पर सभासद नाजिम त्यागी, कल्लू त्यागी, मुस्तफा त्यागी,नवीस ठेकेदार ,नसीम कुरैशी,महबूब कुरेशी,शहीद अहमद,इबनुल हसन,सफीक मलिक,मारूफ,इमरान,इंतजार, आसिफ,जीशान, टीपू, नय्यूम, मरगूब त्यागी, कय्यूम, मौहम्मद नबी, आजम, ताजीम, आदि मौजूद रहे ।