जिला पंचायत बढ़ेड़ी राजपूताना सीट पर बसपा प्रत्याशी सपना देवी,,,, भूप सिंह की रणनीति से जीत के लिए है आश्वस्त, एक तरफा माहौल बनाने मे हुई कामयाब,
![]()
जिला पंचायत बढ़ेड़ी राजपूताना सीट पर बसपा प्रत्याशी सपना देवी भूप सिंह की रणनीति से जीत के लिए है आश्वस्त, एक तरफा माहौल बनाने मे हुई कामयाब,
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दौर मे इसी सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह की रणनीति काम कर गई है और सपना देवी और इनके पति रवि सैनी ने जिला पंचायत की इस सीट पर अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे कामयाब होती दिख रहे है।क्योंकि इस चुनाव मे भूप सिंह ने अपनी दावेदारी वापस लेते हुये अपने घनिष्ट मित्र और सबसे खसमखास रवि सैनी की पत्नी सपना देवी को चुनावी दंगल मे उतार दिया था और लगातार चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथो मे लेकर सर्व समाज का समर्थन लेकर अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे कामयाब होते जा रहे है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह पंचायत चुनाव के मास्टर स्टॉर्क खिलाडी माने जाते है। और क्षेत्र के दलित नेता होने से दलित सैनी समाज का भरपुर समर्थन मिल रहा है। यहां गोरतलब यह भी है की भूप सिंह की जन्म अस्थली दौलतपुर गाँव भी जिला पंचायत बढ़ेड़ी राजपूताना सीट का एक बड़ा गाँव है।और पास के ही मुलदासपुर माजरा,फोरी नगर,बढ़ेड़ी राजपूताना,बहादरपुर शांतरशाह ,रहमतपुर मे मजबूत पकड़ होने से इसका लाभ भी कही ना कही बसपा प्रत्याशी सपना देवी को एक तरफा मिलना तय है।रवि सैनी की भी अपने गाँव धनोरी धनोरा मे भी मजबूत पकड़ होने से अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे सफल होते जा रहे है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान