पहली प्राथमिकता के साथ बिना भेदभाव के गांव का विकास कार्य कराना रहेगी ,,, मीर आलम नवनिर्वाचित प्रधान शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला

पहली प्राथमिकता के साथ बिना भेदभाव के गांव का विकास कार्य कराना रहेगा,,, मीर आलम नवनिर्वाचित प्रधान शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला
हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 28 सितंबर से मतगणना शुरू हुई थी जिसमें क्षेत्र के गांव मे छोटी नई सरकार संचालित शुरू हुईै और प्रधानी का चुनाव जीतकर गांव में प्रधानों का समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से नवनिर्वाचित प्रधानों का स्वागत किया गया है
शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में गांव में प्रधानी का चुनाव समाजसेवी अमीर आलम के पुत्र ने गांव के अन्य प्रत्याशियों को धूल चटा कर प्रधान पद का चुनाव जीतकर जैसे ही गाँव मे पहुंचने पर उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया है प्रधान अमीर आलम ने बताया है कि यह चुनाव उन्होंने चार बार पूर्व में हार कर जीता है।साथ हि कहा है वह पूर्व में पहले तीन बार मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे लेकिन समाज सेवी प्रधान अमीर आलम अपने गांव वासियों के रात-दिन एक करके गाँव वासियो कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते रहे हैं, इसी का नतीजा गांव वालों ने इस बार उनके पुत्र को चुनाव मैदान में उतार दिया था गांव वालों के समर्थन से उन्होंने शानदार जीत हासिल कर कहा है कि गांव के विकास के लिए उनकी जन समस्याओं के लिए रात दिन सेवा करते आ रहे हैं लेकिन अब वह सर्व समाज के समर्थन से गांव के प्रधान निर्वाचित हुए हैं मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि गांव के विकास के लिए बिना भेदभाव के सर्व समाज का विकास कार्य व अन्य जनसमस्या रहेगी गांव में पूर्व प्रधानों ने अपने कार्यकाल में गांव में कोई भी विकास कार्यों नहीं कराया गया है मेरे द्वारा गांव के हर गली मोहल्ले और सर्व समाज के लिए विकास कार्य कराए जाएंगे।