हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
![]()
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
tahalka1news
हरिद्वार । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए हालिया धमाके के मद्देनजर, उत्तराखंड राज्य की सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट मोड पर हैं। संवेदनशील माने जाने वाले हरिद्वार जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कसी हुई है। इसी क्रम में, मंगलवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के व्यस्तम डेंसो चौक पर एक व्यापक और सघन संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी
यह अभियान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संचालित किया गया। नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक (CO) यातायात संजय चौहान, सिडकुल के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती प्रमुख रूप से शामिल रहीं। विभिन्न विभागों की इस संयुक्त टीम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षा के मुद्दे पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
वाहनों और संदिग्धों की बारीकी से तलाशी
चेकिंग अभियान के दौरान, डेंसो चौक से गुजरने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहन को रोककर उसकी बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस ने न केवल वाहनों के दस्तावेज़ों की जांच की, बल्कि वाहन चालकों और उसमें बैठे व्यक्तियों की पहचान और गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी।
सुरक्षा एजेंसियों का मुख्य फोकस संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, अवैध गतिविधियों पर रोक और किसी भी संभावित खतरे को टालने पर था। विशेष रूप से, ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में प्रतिबंधित दवाइयों और मादक पदार्थों की तस्करी पर भी विशेष निगरानी रखी गई।
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: सीओ संजय चौहान
अभियान के विषय में जानकारी देते हुए, सीओ यातायात संजय चौहान ने सख्त लहजे में कहा, “वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए, किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, संदिग्ध मूवमेंट या प्रतिबंधित सामग्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि विभागों की संयुक्त टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे। चौहान ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यह चेकिंग अभियान और भी कड़ा किया जाएगा तथा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार