December 7, 2025 01:41:26 pm

कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

Loading

कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

tahalka1news

कलियर। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पिरान कलियर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस और बीडीएस टीम ने क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकालकर न केवल सुरक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया, बल्कि स्थानीय जनता में विश्वास भी स्थापित किया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया। यह दरगाह बाजार, रैन बसेरा, बेडपुर चौक से होते हुए पीपल चौक तक निकाला गया। सुरक्षा बलों का यह सामूहिक शक्ति प्रदर्शन क्षेत्र के सभी मुख्य और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी का संदेश देने में सफल रहा।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि 6 दिसंबर के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फ्लैग मार्च जहां आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाता है, वहीं असामाजिक तत्वों के लिए एक कड़ा संदेश भी देता है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फ्लैग मार्च के दौरान सीओ रूड़की नरेंद्र पंत, मंगलौर सीओ विवेक कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की यह पहल स्थानीय लोगों द्वारा भी सराही जा रही है।