AHTU टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्रों को मानव तस्करी, साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा की दी महत्वपूर्ण जानकारी
![]()
AHTU टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्रों को मानव तस्करी, साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा की दी महत्वपूर्ण जानकारी
tahalka1news
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देश एवं AHTU हरिद्वार की नोडल अधिकारी सुश्री निशा यादव के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में 02/12/2025 को AHTU की टीम ने थाना श्यामपुर क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाडवाला में पहुंचकर छात्रों को मानव तस्करी, नशाखोरी, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान ASI देवेंद्र कुमार ने छात्रों को मानव तस्करी की परिभाषा, उसके कारण, दुष्परिणाम तथा रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया। टीम के कांस्टेबल दीपक चंद ने आधुनिक युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह देते हुए छात्रों को अपने ATM पिन, आधार नंबर, OTP जैसी गोपनीय जानकारी कभी भी साझा न करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने नशाखोरी के दुष्प्रभावों को समझाते हुए इसे व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक विकास के लिए खतरा बताया।
टीम के कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बच्चों को गुड टच–बैड टच, अंजान लोगों से दूरी बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना परिजनों या शिक्षकों को देने की सलाह दी। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने पर भी विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, गौरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस ऐप, तथा 112/1930/1098 जैसे टोल-फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी और उन्हें आत्मरक्षा तथा सतर्कता के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार ने AHTU टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के भविष्य को सुरक्षित दिशा प्रदान करते हैं। लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न विषयों पर प्रश्न भी पूछे।
टीम में AHTU हरिद्वार ASI देवेंद्र कुमार,हेका0 राकेश कुमार,महिला हेका0 बीना गोदियाल,महिला हेका0 सुरजीत कौर,महिला हेका0 विनिता सेमवाल,का0 जयराज सिंह,का0 मुकेश कुमार,का0 दीपक चंद,का0 दीपक डबराल,महिला का0 शशिबाला आदि सामिल रहे।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच