December 7, 2025 10:04:35 am

नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार

Loading

नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार । एक चौंकाने वाले मामले में, कॉलेज की वर्दी का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नर्सिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये छात्र महंगे दामों पर बेचने के लिए नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहे थे।

बरामदगी और छात्रों की पहचान

​गिरफ्तार किए गए छात्रों के पास से पुलिस ने कुल 744 नशीले DICYLOMINE TRAMADOL कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी सस्ते दामों पर ये कैप्सूल खरीदकर, इन्हें महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

​शहजाद पुत्र शमीम, निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार,​अनस पुत्र मुनीफ अहमद, निवासी जसोदरपुर, कोतवाली लक्सर,हरिद्वार,​दोनों छात्र नर्सिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के बताए जा रहे हैं, जो अपनी शैक्षणिक पहचान की आड़ में इस अवैध धंधे को चला रहे थे।

​ड्रग पैडलर की तलाश जारी

​पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कुछ ड्रग पैडलरों के नाम का खुलासा किया है, जो उन्हें ये नशीले कैप्सूल उपलब्ध कराते थे। पुलिस अब इन ड्रग पैडलरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण है।