January 15, 2026 11:26:33 am

उत्तराखंड राज्य के निर्माण में शहीदों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

Loading

उत्तराखंड राज्य के निर्माण में शहीदों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

tahalka1news

उत्तराखंड राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने राज्य आंदोलन के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेशवासी उत्तराखंड की रजत जयंती मना रहे हैं, और इस राज्य के निर्माण में शहीद हुए सैकड़ों नागरिकों के अदम्य साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता।सचिन गुप्ता ने कहा, “हमें उन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए इस राज्य को स्वरूप दिया।” पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी, विधायक ममता राकेश, वीरेंद्र जाती, हाजी फुरकान अहमद, और इंजीनियर रवि बहादुर ने भी शहीदों को सम्मान देते हुए कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनका अधूरा सपना पूरा करके राज्य के विकास में निरंतर आगे बढ़ें।

उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए रोजगार और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया और इस दिशा में केवल कांग्रेस पार्टी ही कामयाब हो सकती है।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय सिंह पुण्डीर, हेमेंद्र सिंह, कलीम खान, मकसूद हसन सहित कई अन्य प्रमुख उपस्थित थे। इस श्रद्धांजलि समारोह ने सभी को याद दिलाया कि उत्तराखंड की आज़ादी और विकास की नींव शहीदों के बलिदान पर टिकी है, जिनका सम्मान हर नागरिक के लिए अनिवार्य है।