December 8, 2025 06:51:01 am

अजब-गजब:: सर्दी से बचने के लिए शराब खरीदनी थी कर लिया गीजर चोरी,पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

Loading

अजब-गजब:: सर्दी से बचने के लिए शराब खरीदनी थी कर लिया गीजर चोरी,पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

tahalka1news

ज्वालापुर । ज्वालापुर क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी चोर ने सर्दी से राहत पाने के लिए नहीं, बल्कि शराब खरीदने के लिए गीजर चोरी किया। आरोपी दीपक, जो लक्सर के अकोढ़ा कला का निवासी है, ने दुकान के बाहर रखा गीजर चुरा कर 9-2-11 ले गया।पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई और मात्र कुछ घंटों में उसे चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभ में सभी को लगा कि दीपक सर्दी से बचने के लिए गर्म पानी के गीजर को चुराकर इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह गीजर बेचकर शराब खरीदने के लिए पैसे जुटाना चाहता था।