October 26, 2025 09:13:58 pm

स्वस्थ शरीर ही समृद्ध भारत की नींव, भगवानपुर में 25वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स का शुभारंभ, 550 से अधिक खिलाड़ीयो ने दिखाया दमखम

Loading

स्वस्थ शरीर ही समृद्ध भारत की नींव, भगवानपुर में 25वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स का शुभारंभ, 550 से अधिक खिलाड़ीयो ने दिखाया दमखम

अचीवर्स स्पोर्ट्स अकादमी के स्वामी राजकुमार सिंधु लगातार खिलाड़ियों को कर रहे प्रोत्साहन

tahalka1news

रुड़की । भगवानपुर ब्लॉक की 25वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ आज, 11 अक्टूबर 2025 को अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी, भगवानपुर में हुआ। दो दिवसीय इस खेल महाकुंभ में 30 विद्यालयों के 550 से अधिक बाल एवं युवा खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग कर रहे हैं।

विधायक ममता राकेश ने किया उद्घाटन

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि भगवानपुर क्षेत्र की सम्मानित विधायक श्रीमती ममता राकेश रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है, वरन् साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने जोर दिया कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही ‘समृद्ध भारत’ की नींव रख सकते हैं। विधायक महोदया ने यह भी कहा कि आज खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जो युवाओं को एक सुनहरा भविष्य दे सकती हैं।

200 खिलाड़ियों को मिल रहा है सरकारी प्रोत्साहन

मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि उत्तराखंड और केंद्र सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने जानकारी दी कि अकेले भगवानपुर ब्लॉक से ही लगभग 200 खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन हेतु प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि दी जा रही है।

उसैन बोल्ट और निकहत जरीन का उदाहरण

ब्लॉक एथलेटिक्स रैली के संयोजक एवं बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बच्चों को कठिन परिश्रम और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट, भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान सूर्य कुमार यादव तथा प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज निकहत जरीन का उदाहरण दिया। संयोजक गर्ग ने बताया कि किस तरह इन खिलाड़ियों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद लग्न, परिश्रम एवं अनुशासन के बल पर संपूर्ण विश्व में अपना नाम कमाया।

उन्होंने विशिष्ट अतिथि व अचीवर्स स्पोर्ट्स अकादमी के मालिक राजकुमार सिंधु जी का खेल मैदान और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार भी जताया।

ब्लॉक खेल समन्वयक धनंजय मलिक ने प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की 100 से अधिक प्रतियोगिताएं संपादित कराई जाएंगी।

प्रारंभिक प्रतियोगिताओं के परिणाम

शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रारंभिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

वर्ग स्थान खिलाड़ी का नाम विद्यालय अंडर-19 बालक |

प्रथम सुमित कुमार आर एन आई इंटर कॉलेज, भगवानपुर

द्वितीय विनय कुमार गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज बुग्गा वाला |

तृतीय बिलाल अहमद गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज बुग्गावाला |

अंडर-19 बालिका प्रथम कु खुशी बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर |

द्वितीय कु जकिया राजकीय इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर |

तृतीय कु रूपा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुग्गा वाला |

इस अवसर पर जिला कीड़ा समन्वयक गजेंद्र सिंह,व्यायाम शिक्षक अरुण मलिक,ओम सिंह विनीत सिंह,जतिन त्यागी, अमित सैनी,ओ पी सोनकर,मनीष सक्सेना,विपुल कुमार प्रदीप कुमार,भीम सिंह,सुधीर सैनी,संजय पाल,नेत्रपाल,विजय त्यागी,रजत बहुखंडी,पुष्पराज सिंह चौहान,रजनीश,सैयद त्यागी,महिला व्यायाम शिक्षक श्री मती रीना देवी,श्रीमती संगीता श्रीमती उजमा श्रीमती कल्पना सैनी,श्रीमती शालिनी मनी,श्रीमती सुप्रिया गोड़,श्रीमती ललिता,श्रीमती अनुदीप,श्रीमती पारुल,श्रीमती अर्चना पाल,श्रीमती संगीता गुप्ता,श्रीमती निधि,कु तनु,कु शहरिन,कु हिमांशी,कु पायल आदि उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरे