लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
![]()
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
शादी का दबाव बना रही थी उमा, सिर काटकर जंगल में फेंका था
tahalka1news ब्यूरो
यमुनानगर । हरियाणा के यमुनानगर में एक सप्ताह पहले मिली महिला की कटी गर्दन वाली नग्न लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली उमा के रूप में हुई है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने की थी, जिसे पुलिस ने उसके निकाह से ठीक एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बिलाल सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है। वह पिछले करीब दो साल से उमा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उमा पहले से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी, लेकिन वह लंबे समय से अपने पति और परिवार से अलग रह रही थी।
शादी का दबाव बना रही थी उमा
यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि बिलाल के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था। इसी बीच उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। परिजनों और प्रेमिका — दोनों ओर से दबाव में आए बिलाल ने उमा को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली।
घुमाने के बहाने ले जाकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि 6 दिसंबर की शाम बिलाल उमा को घुमाने के बहाने कार में लेकर निकला। यमुनानगर के प्रतापनगर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास उसने कार रोकी और सीट बेल्ट के सहारे उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पहचान मिटाने के लिए काटा सिर
हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से बिलाल ने उमा का सिर काट दिया और शव के कपड़े उतार दिए, ताकि पहचान न हो सके। उसने धड़ को पांवटा हाईवे के पास एक नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटे हुए सिर को पॉलिथीन में डालकर कलेसर जंगल में फेंक दिया, यह सोचकर कि जानवर उसे खा जाएंगे।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
पुलिस को घटनास्थल के पास एक यूपी नंबर की कार देखे जाने की जानकारी मिली थी। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और नंबर डंप के जरिए जांच आगे बढ़ी। कार को हथिनी कुंड बैराज के कैमरों में यूपी की ओर जाते हुए देखा गया। इसी कड़ी में पुलिस बिलाल तक पहुंची।
जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वहां निकाह की तैयारियां चल रही थीं। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सिर बरामद, हथियार अभी नहीं मिला
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कलेसर जंगल से उमा का सिर बरामद कर लिया। हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और कपड़े अभी बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, गला काटे जाने से पहले ही उमा की मौत हो चुकी थी या वह बेहोश थी। विसरा और अन्य सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
परिजनों से संपर्क
पुलिस ने उमा के पिता और भाई से संपर्क कर उन्हें बुलाया है। शिनाख्त न होने के कारण पहले उसका अंतिम संस्कार अज्ञात मानकर कर दिया गया था।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार