जनपद हरिद्वार के चार आदतन अपराधियों को पुलिस ने किया तड़ीपार,एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर हुई कारवाई

हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेश पर पुलिस ने पेशेवर अपराधियो पर एक्शन लेते हुए चार अपराधियों को एक माह के लिए तड़ीपार की कारवाई करने से अपराधिक मामलो मे लिप्त बदमाशों के खिलाफ कारवाई का असर दिखने लगा है एसएसपी अजय कुमार हरिद्वार के आर्देशानुसार भगवानपुर,खानपुर पुलिस ने आदतन समाज की फिजा खराब करने वाले चार आरोपियों को एक माह के लिए तड़ीपार किया है।
एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया है की जनपद हरिद्वार के दो थाना से अबरार पुत्र नईम व आबाद पुत्र दिलशाद निवासी सिकंदरपुर थाना भगवनपुर व संजू निवासी सिकरोड़ा थाना भगवापुर एवं बलदेव सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी अवधपुर थाना खानपुर के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए उन्होंने एक माह के लिए जनपद की सीमाओ से बाहर रहने के लिए कहा गया है। बताया कि चारो आरोपियों को जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से हरिद्वार बॉर्डर से बहार भेजते हुए जिला बदर की कारवाई की गई है। साथ ही कहा है की आगे भी ऐसी कारवाई जारी रहेगी।जिससे की समाज भयमुक्त जीवन गुजार सके।