October 7, 2025 05:54:01 pm

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लौटाई पिता की खुशियां, गुमशुदा बालक को सकुशल किया सुपुर्द

Loading

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लौटाई पिता की खुशियां, गुमशुदा बालक को सकुशल किया सुपुर्द

tahalka1news

हरिद्वार । जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक पिता के आंसुओं को मुस्कान में बदलते हुए मानवीय उदाहरण पेश किया। करीब दो माह पहले हरिद्वार में लावारिस हालत में मिले 13 वर्षीय बालक विवेक पुत्र सोनेलाल निवासी ज्योति कॉलोनी, पानीपत (हरियाणा) को टीम ने अथक प्रयासों के बाद उसके परिजनों तक पहुंचाया और बुधवार को पिता को सुपुर्द कर घर की खुशियां लौटा दीं।यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन, नोडल अधिकारी सपु अo/ सुश्री निशा यादव के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह की देखरेख में संभव हुई।

ऐसे मिला बालक को परिजनों से मिलाने का सुरागकुछ समय पूर्व हर की पौड़ी क्षेत्र में तलाश गुमशुदा/भौतिक सत्यापन के दौरान पुलिस टीम को विवेक असहाय हालत में मिला था। बालक को तत्काल बाल कल्याण समिति (CWC) हरिद्वार के आदेशानुसार खुले आश्रय गृह कनखल में सुरक्षित रखा गया और उसके पते की तलाश शुरू हुई।काउंसलिंग और लगातार प्रयासों के बाद टीम को बालक के परिजनों का पता चला। विवेक के पिता ने बताया कि बच्चा परिजनों से नाराज होकर अचानक घर से चला गया था। बहुत तलाश करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो परिवार निराश होकर घर बैठ गया। लेकिन जैसे ही हरिद्वार पुलिस ने सूचना दी, परिवार की आंखों में राहत के आंसू छलक पड़े।परिजनों को सौंपा गया बालक दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को विवेक के पिता श्री सोनेलाल को हरिद्वार बुलवाया गया। बाल कल्याण समिति के समक्ष पिता-पुत्र की काउंसलिंग कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद बालक को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। इतना ही नहीं, पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए AHTU टीम ने स्वयं ट्रेन का टिकट दिलवाकर दोनों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।बालक के पिता ने भावुक होकर कहा कि “जो बच्चा हमें हमेशा के लिए खोया हुआ लग रहा था, उसे लौटाकर उत्तराखंड पुलिस ने हमें जन्नत से बढ़कर सुख दे दिया है।

टीमें जिन्होंने निभाई बड़ी जिम्मेदारीबालक को सकुशल परिवार से मिलाने में AHTU हरिद्वार की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल बिना गोदियाल, हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक चन्द,दीपक डबराल, महिला कांस्टेबल शशिबाला आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे