September 20, 2025 04:13:31 am

लंढौरा में जन औषधि केंद्र सील, बिना नुस्खे बेच रहा था नारकोटिक दवा

Loading

लंढौरा में जन औषधि केंद्र सील, बिना नुस्खे बेच रहा था नारकोटिक दवा

भगवानपुर में दवा कंपनी पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, 200 से अधिक उत्पादों की जांच शुरू

औषधि नियंत्रण विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नियमविरुद्ध मेडिकल स्टोर बंद

tahalka1news

रुड़की। हरिद्वार जिले में दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर सख्ती बढ़ाते हुए राज्य औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। लंढौरा स्थित एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को नियमों के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। टीम को शिकायत मिली थी कि उक्त स्टोर बिना नुस्खे के नारकोटिक दवाएं बेच रहा था और आवश्यक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा पाया।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि औषधि नियंत्रण विभाग और भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। इसी क्रम में भगवानपुर स्थित एक दवा निर्माण कंपनी का भी निरीक्षण किया गया। टीम ने पाया कि कंपनी 200 से अधिक नारकोटिक उत्पाद बना रही थी। इनकी आपूर्ति श्रृंखला और बिक्री से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मौके पर कुछ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, जिन्हें तलब किया गया है।

वहीं, लंढौरा के जन औषधि केंद्र पर निरीक्षण के दौरान बिना पर्चे के दवाएं बेची जा रही थीं और स्टॉक का उचित हिसाब नहीं मिला। टीम ने स्टोर को बंद कर दिया और संचालक को तीन दिन के भीतर बिल व रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिए। निर्धारित समय में दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

इस संयुक्त अभियान में ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह, मेघा, पूजा जोशी, हार्दिक भट्ट, एसएसआई धर्मेंद्र राठी, एसआई संतोष सेमवाल सहित पुलिस व औषधि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे