September 20, 2025 02:21:28 am

कार्रवाई::किराये के मकान से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 05 आरोपी गिरफ्तार

Loading

कार्रवाई::किराये के मकान से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 05 आरोपी गिरफ्तार

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मकान से उजागर किया जिस्म फरोशी का धंधा

tahalka1news

देहरादून । देहरादून पुलिस ने हरबर्टपुर क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों (02 महिलाएं और 03 पुरुष) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर सोनिया बस्ती, बिजलीघर के पास वार्ड नंबर-5 स्थित एक किराये के मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इस पर पुलिस टीम ने औचक छापेमारी कर मकान के केयरटेकर सहित सभी आरोपियों को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में जय नारायण शर्मा (उत्तरकाशी), हरि किशोर (विकासनगर), विक्की (हरबर्टपुर), आंचल (उत्तर प्रदेश, हाल हरियाणा) और सिमरन चौधरी (गाजियाबाद) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मकान को किराये पर लेकर वहां अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था। मुख्य संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सं० 249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि समाज को खोखला करने वाले ऐसे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

प्रमुख खबरे