सफलता:;125 किलो डायनामाइट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सफलता:;125 किलो डायनामाइट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Tahalka1news
देहरादून । पंचायत चुनावों की पृष्ठभूमि में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना त्यूणी क्षेत्र में हुई, जहाँ एक वाहन से 125 किलोग्राम डायनामाइट जब्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत समस्त थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सतर्क रहने को कहा गया है। इसी क्रम में थाना त्यूणी पुलिस द्वारा 10 जुलाई को की गई चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार (HP09C9788) को रोका गया।
इसओ
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 5 पेटियों में भरा डायनामाइट (कुल वजन लगभग 125 किलो) पाया गया। साथ ही, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की वायर की रोल, एवं एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती भी बरामद की गई। आरोपियों से जब विस्फोटक ले जाने संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इस पर थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग, थाना ठियोग,जिला शिमला,रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट,थाना सिलाई, जिला सिरमौर, सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली,थाना कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में विनय मित्तल त्यूणी थाना प्रभारी, कांस्टेबल तेजेन्द्र रावत,जितेन्द्र कुमार,प्रदीप चौहन,मनजीत रावत,वरुण रावत,जितेन्द्र सिंह (SOG देहात देहरादून)
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई को पंचायत चुनावों से पहले एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इससे न केवल शांति व्यवस्था बनी रहेगी बल्कि किसी भी संभावित दुर्घटना या असामाजिक गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।