ऑनलाइन गेमिंग में उड़े पैसे, गुरुद्वारे के सेवक ने गढ़ी लूट की झूठी कहानी , पुलिस ने किया भंडाफोड़
![]()
ऑनलाइन गेमिंग में उड़े पैसे, गुरुद्वारे के सेवक ने गढ़ी लूट की झूठी कहानी , पुलिस ने किया भंडाफोड़
tahalka1news
हरिद्वार । लूट की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में हकीकत को उजागर कर दिया। दरअसल मामला लूट का नहीं बल्कि ऑनलाइन गेमिंग में उड़ाए गए पैसों को छुपाने का था।
घटना 21 अगस्त 2025 की है, जब टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि दरगाहपुर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे ₹1,00,000 नगद, मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और गहनता से पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में कोई लूट की घटना सामने नहीं आई। पुलिस की शंका पीड़ित बताए जा रहे धर्मेंद्र पर गहराई तो जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया।
धर्मेंद्र ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था और उसने गुरुद्वारा कमेटी से ₹1,00,000 उधार लेकर खेल में उड़ा दिए थे। रकम चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने गन्ने के खेत से छिपाई गई मोटरसाइकिल बरामद कर सीज कर दी और धर्मेंद्र का पुलिस एक्ट में चालान काटते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी।

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज