December 13, 2025 02:49:51 am

ऑनलाइन गेमिंग में उड़े पैसे, गुरुद्वारे के सेवक ने गढ़ी लूट की झूठी कहानी , पुलिस ने किया भंडाफोड़

Loading

ऑनलाइन गेमिंग में उड़े पैसे, गुरुद्वारे के सेवक ने गढ़ी लूट की झूठी कहानी , पुलिस ने किया भंडाफोड़

tahalka1news

हरिद्वार । लूट की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में हकीकत को उजागर कर दिया। दरअसल मामला लूट का नहीं बल्कि ऑनलाइन गेमिंग में उड़ाए गए पैसों को छुपाने का था।

घटना 21 अगस्त 2025 की है, जब टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि दरगाहपुर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे ₹1,00,000 नगद, मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और गहनता से पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में कोई लूट की घटना सामने नहीं आई। पुलिस की शंका पीड़ित बताए जा रहे धर्मेंद्र पर गहराई तो जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया।

धर्मेंद्र ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था और उसने गुरुद्वारा कमेटी से ₹1,00,000 उधार लेकर खेल में उड़ा दिए थे। रकम चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने गन्ने के खेत से छिपाई गई मोटरसाइकिल बरामद कर सीज कर दी और धर्मेंद्र का पुलिस एक्ट में चालान काटते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी।

प्रमुख खबरे