December 13, 2025 10:59:31 pm

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में आपदा मित्र फायरिंग कांड का पर्दाफाश, चार आरोपी दबोचे

Loading

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में आपदा मित्र फायरिंग कांड का पर्दाफाश, चार आरोपी दबोचे

जमीन विवाद की रंजिश में चली गोली, निशाना बना निर्दोष आपदा मित्र

देशी पिस्टल-तमंचा बरामद, बदले की आग में उतरे चार आरोपी गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार । एसएसपी हरिद्वार के सजग नेतृत्व और पुलिस टीम की सक्रियता से आपदा मित्र शिवम पर हुई फायरिंग प्रकरण का सफल खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी नितीश सहित चार आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल, तमंचा और 03 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

घटना दिनांक 02 अगस्त 2025 की रात लगभग 11 बजे की है, जब नकाबपोश बदमाशों ने आपदा मित्र शिवम पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने तत्काल सरकारी वाहन से घायल को अस्पताल पहुँचाया और मामले की गहन जाँच शुरू की। चूँकि पीड़ित की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और न ही घटना में लूटपाट हुई थी, इसलिए पुलिस के लिए आरोपियों तक पहुँचना एक बड़ी चुनौती थी।

एसएसपी के दिशा-निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 20-21 अगस्त को मुख्य आरोपी नितीश पुत्र तेलूराम और उसके तीन साथियों—विक्की पुत्र पिन्टूराम, विशाल पुत्र सत्यपाल तथा शुभम पुत्र शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में नितीश ने बताया कि उसके पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए पुरुषोत्तम को निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी। मगर गलती से पुरुषोत्तम की जगह आपदा मित्र शिवम पर गोली चला दी गई। गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

प्रमुख खबरे