तिरंगा यात्रा से देशभक्ति की भावना जागृत होती है, सफक्कत अली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
![]()
तहलका1न्यूज
चीफ एडिटर:-डॉ सत्तार अली
पिरान कलियर । आजादी के 75-वें अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया गया है।कलियर नगर पंचायत से यात्रा का शुभारंभ करते हुए सफक्कत अली ने कहा कि यह पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है कि हम अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने पर ऐसा महोत्सव मना रहे हैं,जिसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती। साथ ही कहा कि यह तिरंगा यात्रा सद्भाव,शांति,सौहार्द,समानता तथा एक दूसरे के निकट लाने का पर्व है। तिरंगा यात्रा जहां हमें देश प्रेम का संदेश दे रही है,वहीं हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज प्रति सम्मान एवं आदर सिखा रही है।आज खुशी की बात है कि देश में घर-घर तिरंगा लहरा रहा है जो हमारी स्वाधीनता का प्रतीक है तिरंगा यात्रा हमारे देश को एकजुटता,शहीदों का सम्मान और तथा अनुशासन का ऐसा पाठ पढ़ा रही है जो आने वाले वर्षों में इतिहास बन जाएगा।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार