महंगे शौक़ पड़े भारी,एक्टिवा चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
![]()
महंगे शौक़ पड़े भारी,एक्टिवा चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
tahalka1news
हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों से स्कूटी चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी की गई स्कूटियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इन मामलों को सुलझाया।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फ़िरोज़ उर्फ़ छोटा पुत्र असलम निवासी पथरी को एक ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह महंगे शौक़ और घूमने-फिरने की चाह में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शुभम कश्यप पुत्र मदन निवासी बोंग्ला थाना बहादराबाद, हाल निवासी गुघाल मंदिर पार्किंग के पास, ज्वालापुर, को एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी सहित पकड़ा। पूछताछ में शुभम ने भी कबूला कि वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए चोरी करता था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार